बाबा बुड्ढा जी जोड़ मेला दिवस 25 सितंबर को : प्रधान जगतार सिंह बिल्ला

0
831
prdhan jagtar singh
prdhan jagtar singh

अशोक शर्मा, समालखा:  

गुरुद्वारा नानक दरबार साहब माडल टाउन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने संगत को संबोधित करते हुए कहा बाबा बुड्ढा जी जोड़ मेला दिवस 25 सितंबर को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में उन्होनें बाबा बुड्ढा जी के जीवन के बारे में बताया कि बाबा बुढ़ा जी बड़े प्रसिद्ध और करनी वाले सिक्ख हुए हैं। इन्होंने सिक्खी का उपदेश गुरू नानक देव जी से लिया और छह पातशाहियों के दर्शन किये।बाबा जी का जन्म गाँव कत्थू नंगल,जिला अमृतसर में साल 1565 में हुआ। माता-पिता ने इनका नाम बूड़ा रखा। बाद में इनके माता-पिता रमदास रहने लगे। जब ये लगभग बारह वर्षों के हुए तो गुरू नानक देव जी घूमते-घूमते रमदास के पास आ ठहरे। बूड़ा जी भैंसें चराया करते थे। इन्होंने गुरू जी के दर्शन किये। संगत द्वारा श्री सुखमणि साहब का पाठ किया जाएगा। यह जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह बनाने में दी उन्होंने कहा कि बाबा बुड्ढा जी परम ज्ञानी थे अमृतसर स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहब के पहले करती की सेवा बाबा बुड्ढा जी को मिली थी। इस अवसर पर अमर अनेजा,श्याम सिंह,जीवन सिंह,गुरबाज सिंह, नरेंद्र अनेजा,अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।