इशिका ठाकुर,करनाल:

भाजपा ने बाबा साहेब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया

डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए करनाल जिला भाजपा द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा के नेतृत्व में भाजपा जिला के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा करनाल के अम्बेडकर चोंक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया।

अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. अंबेडकर का जीवन संकल्प

भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. अंबेडकर का जीवन संकल्प था।

इस मौके पर नगर निगम मेयर रेणू बाला गुप्ता ने बाबा साहेब को अपने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ माना जाता है। उन्होंने समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद की और इस लड़ाई को धार दी। उनका मानना था कि मानव प्रजाति का लक्ष्य अपनी सोच में सतत सुधार लाना है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला ने कहा कि समाज के लोगों को उनके बताये मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा किउनके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था। उनकी यही अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है।

इस अवसर पर मौजूद

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा के अतिरिक्त मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, अमरनाथ सौदा, जिला महामंत्री सुनील गोयल, जिला उपाध्यक्ष अमृत लाल जोशी, जिला मीडिया प्रमुख डॉ अशोक मीडिया कोऑर्डिनेटर हरपाल, जिला सचिव मेघा भंडारी, मंडल अध्यक्ष राजेश अघी,अर्बन मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता शहरी मंडल अध्यक्ष जसपाल वर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीनाक्षी भींडर,मंडल महामंत्री रमेश गिल, गुलशन नारंग, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्याम सिंह चौहान, रघुमाल भट्ट शमशेर नैन युवा मोर्चा अर्बन मंडल अध्यक्ष साहिल मदान , मीनाक्षी शर्मा के अतिरिक्त अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़े: महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 30 तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव

Connect With Us: Twitter Facebook