नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
क्षेत्र के गांव कुरहावटा में बाबा भीखमदास जी के विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते सचिव सुधीर यादव ने बताया कि आगामी 23 जनवरी सोमवार को बाबा भीखमदास जी के विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत करवाई जाएगी बेटियों की खेल प्रतियोगिता

उन्होंने बताया कि बाबा भीखमदास जी के 11वें जन्मोत्सव पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों की खेल प्रतियोगिता आगामी 23 जनवरी प्रात: 9:30 बजे आयोजित की जाएगी । मेले का शुभारंभ पवित्रा राव चैयरपर्सन आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ द्वारा एवं खेलों का शुभारंभ कर्मवीर राव एमडी श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ द्वारा किया जाएगा।

भंडारे एवं जागरण का भी किया जाएगा आयोजन

खेलों में दौड़ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विजय पाल यादव चैयरमेन बीएनडी स्कूल खातोदड़ा द्वारा, कुश्तियों का शुभारंभ अजय पहाड़िया व अरूण टोडी स्टार वायर इंडिया विद्युत कुरहावटा द्वारा किया जाएगा । मेला अवसर पर 23 जनवरी को रात्रि जागरण का आयोजन रिंकू पुत्र रामाचंद कोलावास के सौजन्य से राजबीर कोका एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा। वहीं वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जय कृष्ण अभीर उपायुक्त महोदय द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष कुमार पीटीआई 22 जनवरी को सुबह दस बजे सांग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेगें। वहीं पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश यादव मंत्री हरियाणा सरकार रहेंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा द्वारा जाएगी।

मेले के दौरान कुश्ती, कबड्‌डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, मटका दौड, महिलाओं की दौड़ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जायेंगीं । उन्होंने बताया कि बाबा भीखमदास के 11वें जन्मोत्सव पर आगामी 23 जनवरी को रात्रि के 9:15 पर सवा ग्यारह किलो का प्रसाद के रूप में केक भी काटा जाएगा एवं मेले में भंडारे का आयोजन मेला कमेटी द्वारा किया जाएगा। विगत एक वर्ष में सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाली एवं अन्य उपलब्धियां हासिल करने वाली गांव कुरहावटा की बेटियों को गांव की सरपंच अंजू पत्नी राहुल यादव द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण करें।

ये भी पढ़ें : गोमाता में होता है देवी देवताओं का वास :- एसडीएम हर्षित कुमार

ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Connect With Us: Twitter Facebook