Baba Balak Nath Temple : बाबा बालक नाथ मंदिर में भजन संध्या तथा पकोड़ों का लंगर

0
230
बाबा जी के सुंदर भवन पर भक्तजन माता देखते हुए
बाबा जी के सुंदर भवन पर भक्तजन माता देखते हुए

Aaj Samaj (आज समाज), Baba Balak Nath Temple,नवांशहरl प्रो. जगदीश : गढ़शंकर रोड पर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में बाबा उत्तम गिरी की देखरेख में मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया इस मौके पर संगत के लिए चाय पकौड़े का लंगर भी लगाया गया l बंदर के भजन मंडली में भजन एक तनु शर्मा ने बाबा जी के भजन सुना कर संगत को भाव विभोर कियाl भजन पेश करते हुए तनु शर्मा ने सर्वप्रथम श्री गणपति गणेश जी की वंदना की इस प्रांत भगवान शिव तथा पार्वती की वंदना की साथी बाबा बालक नाथ जी की वंदना करते हुए बाबा जी की भेंटे सुनाई l

बाबा के दरबार पर पकोड़ा के लंगर को बताते हुए श्रद्धालु
बाबा के दरबार पर पकोड़ा के लंगर को बताते हुए श्रद्धालु

बाबाजी उड गए मोर बनके…..l बाबा जी के दर्शनों से मिट जाते रोग ओर क्लेश जी…..l तो आया की मेरा जोगी बाबा जाता वाला जोगी सिंघिया वाला जोगी…l भजन सुना कर संगत को बाबा जी के लड लगाया l इस मौके पर बाबा उत्तम गिरी ने नव वर्ष पर सभी भक्तजनों की मंगल कामना की कामना की तथा ओम जय जगदीश हरे की आरती के साथ बाबा बालक नाथ जी की आरती का गुणगान किया इस मौके पर उपस्थित संगत ने बाबा जी के दर पर माता टेकर नए वर्ष की शुरुआत की तथा पूरा वर्ष बाबा जी के चरणों के साथ जोड़कर बिताने का संकल्प लिया l

इस मौके पर अशोक कुमार रमन कुमार सुरेंद्र कुमार कलाराम ममता नीलम राधा शांति देवी शुभम जगदीश सेठ, पार्षद सुरेंद्र कुमार घई सरबजीत तथा अन्य लोग उपस्थित रहेl

यह भी पढ़ें  : The Struggle To Empower Women: महिलाओं को सशक्त बनाने के संघर्ष की मशाल थामने वाली महिला का नाम है सावित्री देवी फूले- मनोज गौतम

 

Connect With Us: Twitter Facebook