- बच्चों की हौसलाफजाई करने पहुंचे सांसद संजय भाटिया की पत्नी अंजू भाटिया
- 26 अक्टूबर को करनाल में होने वाले जोनल मुकाबले में हमारे बच्चे दिखाएंगे दमखम : रितु राठी
Aaj Samaj (आज समाज),Baal Mahotsav Samapan, पानीपत : पानीपत बाल भवन में चल रहे जिला स्तर के मुकाबलों का रविवार को समापन हो गया। समापन पर सांसद संजय भाटिया की पत्नी अंजू भाटिया मुख्यतिथि पहुंची। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने की।आखिरी दिन सोलो डांस ग्रुप डांस में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। आगे अब जोनल में बच्चे दमखम दिखाएंगे।
मंच आत्मविश्वास लाता है बच्चों में : रितु राठी
कार्यक्रम में मुख्यतिथि पहुँची सांसद संजय भाटिया की पत्नी अंजू भाटिया ने बच्चो की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि बच्चे आज पढ़ाई के साथ साथ प्रतिभा से भी खुद को साबित कर रहे है। आज मंच पर बच्चो की प्रस्तुति देख कर खुशी होती है कि हमारी आने वाली पीढ़ी कितनी प्रतिभाशाली है।अंजू भाटिया ने कार्यक्रम की सफलता को देख जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी की प्रशंसा की।
करनाल में 26 अक्टूबर को होगा जोनल हमारे बच्चे दिखाएंगे दमखम : रितु राठी
जिला स्तर प्रतियोगिता के समापन पर जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने कहा कि 26 अक्टूबर को अब जोनल मुकाबले करनाल बाल भवन में होंगे जिसमे करनाल कैथल पानीपत की टीमें भिड़ेगी।। और उन्हें उम्मीद है जोनल में भी पानीपत के बच्चे दमखम दिखा खुद को साबित करेंगे।
सोलो डांस ग्रुप फोर्थ
प्रथम स्थान तन्वी सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल। दूसरा स्थान हेमंत गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल । तीसरा स्थान श्रुति आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल। सांत्वना पुरस्कार खुशी ओपन एंट्री। सांत्वना पुरस्कार खुशबू ओपन एंट्री।
- Gaganyaan Mission: इसरो ने तकनीकी कारणों से रोकी गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट की लॉन्चिंग
- Israel Hamas War Update: अमेरिका ने मार गिराई इजरायल में तबाही मचाने आ रही 3 मिसाइलें, लोकतंत्र को नष्ट करने पर तुले रूस और हमास
- National Green Tribunal: एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर मांगा जवाब