Anupamaa: बा का हुआ अपमान, क्या अनुपमा की इस हरकत से बदलेंगे अनुज के तेवर

0
326
Anupamaa: बा का हुआ अपमान, क्या अनुपमा की इस हरकत से बदलेंगे अनुज के तेवर
Anupamaa: बा का हुआ अपमान, क्या अनुपमा की इस हरकत से बदलेंगे अनुज के तेवर

Anupamaa: अनुपमा में कल के शो में आपने देखा कि कैसे एपिसोड की स्टार्टिंग पाखी के जन्मदिन से हुई. वनराज ने अपनी बेटी पाखी के लिए शाह भवन में एक बड़ी और शानदार पार्टी का आयोजन किया था. इसमें पाखी के फ्रेंड्स और फैमिली शामिल थी, पहले तो शो ऑफ करने के लिए पाखी खुद एक डांस परफॉर्म करेगी इसके बाद सबको दिखाने के लिए उसके और बा के बीच कितना प्यार है. वे बा को सबके सामने पकड़कर फ्लोर में लेकर आएगी और डांस करवाएगी. बा गुस्से से तिलमिला यथति हैं.

बा से ये क्या दिया वनराज ने

दरअसल, ये सब देख बा को काफी ज्यादा गुस्सा आ जाता है और उनका गुस्सा आना भी लाजमी है. फिर वनराज उठकर के बा के पास जाता है और उनसे बोलता है कि आप शांत रहें और साइड में हो जाने लिए कहता है. फिर बा काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं, उन्हें वनराज की बात अच्छी नहीं लगती, लेकिन फिर भी वे कुछ नहीं बोलती.

इसके बाद वनराज पाखी के मूड को फ्रेश करने के लिए उसके साथ डांस करता है. इसके बाद आशा भवन से गाने की आवाज सुनाई देती है. जिसे देख वनराज और पाखी दोनों ही काफी ज्यादा चिढ़ जाते हैं.

अनुपमा फिर निकल पड़ती है बांसुरी वाले कि तलाश में

आशा भवन कि ओर तोषू, वनराज और पाखी निकल पड़ते हैं. ये तीनों मिलकर ही अनुपमा पर गुस्सा करते हैं और चिल्लाते हैं. अनुपमा काफी ज्यादा दुखी हो जाती है. फिर वहीं वो रात में कॉफी (कुत्ते) के साथ बैठ के बात-चीत करती है. कॉफ़ी को ये भी बताती है कि बांसुरी वाले की आवाज सुनने से उसके दिल को ठंडक मिलती है. तभी एकदम से बांसुरी की आवाज सुनाई पड़ती है. अनुपमा तुरंत ही बांसुरी की तलाश में निकल पड़ती है. पर उसकी मुलाकात बांसुरी वाले यानी कि अनुज से नहीं हो पाती है तब वे संतों से उसके बारे में पूंछती है तो वे उसे उसका नाम कान्हा बताते हैं.

अनुज रो पड़ेगा

अनुपमा ने संतों को लड्डू दिए और संतों ने लड्डू को आपस में बात के सबको दिया जिसका हिस्सा अनुज के पास भी आया. अनुज लड्डू खाते ही रो पड़ा. फिर संत कहेंगें अरे इसने कैसे खाया, ये तो कभी कुछ नहीं खाता. फिर बा को सफाई करता देख अनुपमा जब उनसे बात करने गई, तो उल्टा बा और गुस्सा हो गई. उन्होंने अनुपमा से बोला कि तुमने ही घर तोड़ा है मेरा और अनुज का भी. उन्हें और उनके पति को अलग कर देने का भी इल्जाम वो लगा देती हैं.