BA B.Ed Course In Hakevi : हकेवि में चार वर्षीय बीए बी.एड पाठ्यक्रम में पंजीकरण अब 25 जुलाई तक

0
191
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि

Aaj Samaj (आज समाज), BA B.Ed Course In Hakevi, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में उपलब्ध चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बी.एड पाठ्यक्रम में अब 25 जुलाई तक पंजीकरण कराया जा सकता है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई है।

आवेदक नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) -2023 के अंतर्गत इस कोर्स में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने के बाद कहा कि अवश्य ही इस राहत का लाभ आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी उठायेंगे।

शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि बीए बी.एड पाठ्यक्रम के अतंर्गत आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 50 सीटें उपलब्ध है जिसमें दाखिल के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। आवेदन जोकि शिक्षण के क्षेत्र में रूचि रखते है और इसमें आगे बढ़ने के इच्छुक है वो इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अब आगामी 25 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग में आकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन व दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक https://ncet.samarth.ac.in/ पर लॉगइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Meri Fasal-Mera Byora Portal : फसलों को कीटों के नुकसान से बचाने के लिए ट्रैप का प्रयोग करें किसान : डा. प्रेम कुमार

यह भी पढ़ें : Weather Update : उत्तर भारत में भारी बारिश को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बनाई स्पेशल हेल्‍प डेस्‍क

Connect With Us: Twitter Facebook