Ba.2.86 Corona Variant: कोरोना के नए और उच्च म्यूटेटेड वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता

0
648
Ba.2.86 Corona Variant
कोरोना के नए और उच्च म्यूटेटेड वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता

Aaj Samaj (आज समाज), Ba.2.86 Corona Variant, नई दिल्ली: कोरोना वायरस के एक नए और उच्च म्यूटेटेड वैरिएंट ने फिर चिंता बढ़ा दी है। वैज्ञानिकों ने इस वैरिएंट का पता लगाया है और इसे बीए.2.86 नाम दिया गया है। जुलाई के अंत से अब तक चार अलग-अलग देशों में इस नए वैरिएंट के मरीज मिल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि बीए.2.86 का एक-एक मरीज अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल में मिल चुका है। इसी के साथ डेनमार्क में इस वैरिएंट से संक्रमित तीन मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस पर गहरी चिंता जताई है।

अमेरिका में लोगों स ेगाइडलाइंस का पालन करने की अपील

बीए.2.86 वैरिएंट में 36 म्युटेशन दिखे हैं, जो इसे कोरोना के मौजूदा प्रभावी कोरोना वैरिएंट एक्सबीबी.1.5 से अलग करते हैं। हालांकि अब तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि कोरोना का यह नया वैरिएंट तेजी से फैलता है और लोगों को गंभीर रूप से बीमार करता है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर ने नए वैरिएंट को देखते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है।

वैरिएंट पर करीब से नजर रख रहे वैज्ञानिक

वैज्ञानिक नए वैरिएंट पर करीब से नजर रखे हुए हैं। ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल के डायगोनस्टिक माइक्रोबायोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. एस वेसले लॉन्ग ने बताया कि बीए.2.86 वैरिएंट कोरोना के शुरुआती वैरिएंट से ही बना है और ऐसे में यह उन वैरिएंट से अलग है, जिनसे लड़ने के लिए हमारी वैक्सीन बनी हैं। ऐसे में अगर बीए.2.86 वैरिएंट ने खतरनाक रूप लिया तो कोरोना महामारी की नई लहर आ सकती है। और भी खतरनाक बात यह होगी कि मौजूदा वैक्सीन भी उस पर उतनी असर नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook