Himachal University Exam Datesheet : 16 जुलाई से शुरू होंगी बीएड की परीक्षाएं

0
156
16 जुलाई से शुरू होंगी बीएड की परीक्षाएं
16 जुलाई से शुरू होंगी बीएड की परीक्षाएं

Himachal University Exam Datesheet (आज समाज) शिमला। प्रदेश के उन हजारों युवाओं के लिए बड़ी खबर है जो बीएड अथवा एमएड कर रहे हैं। दरअसल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड चौथे समैस्टर के लिए परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। विवि द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार बीएड की रेगुलर कॉलेज छात्रों की दूसरे और चौथे समैस्टर और इक्डोल की वार्षिक प्रणाली के तहत परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होंगी, जो 18 अगस्त तक चलेंगी। विवि ने बीएड की इन परीक्षाओं के शेड्यूल को जारी कर दिया है।

जिसे विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र इसे वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकते है। ये परीक्षाएं दोपहर बाद के सत्र में दो बसे से आयोजित की जाएगी। वहीं विवि ने एमएड की परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। सेमेस्टर सिस्टम के तहत होने वाली इन परीक्षाओं का शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। ये परीक्षाएं 16 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

विवि के इस सेल्फ फाइनांसिंग इंजीनियरिंग संस्थान में विभिन्न श्रेणी की सीटों का आवंटन तय किए गए रोस्टर के अनुसार दिया जाएगा। इसमें हर कोर्स में छह और पांचों कोर्स में 30 ऐसी सीटें है, जिनमें ट्यूशन फीस माफ रहती है। इसके अलावा कुछ सीटों को श्रेणी विशेष के लिए आरक्षित रख कर भरा जाता है। इसमें विवि कर्मचारियों के बच्चों जैसी अलग अलग श्रेणी की सीटें शामिल है। ज्ञात रहे कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हर वर्ष हजारों युवा बीएड और एमएड का कोर्स करते हैं। जिसके बाद वे प्रदेश में शिक्षक के रूप में सेवाएं दे सकते हैं।