Azhar filed nomination for the post of president of Hyderabad Cricket Association: हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए अजहर ने दाखिल किया नामांकन

0
273

भाषा।,हैदराबाद। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है जो अपने चुनाव 27 सितंबर को कराएगा। दो साल पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन का नामांकन निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस आधार पर रद्द कर दिया गया था कि वह बीसीसीआई द्वारा मैच फिक्सिंग में अपनी कथित संलिप्तता के लिए लगाए प्रतिबंध को हटाने का सबूत पेश नहीं कर पाए थे। उन्होंने बुधवार को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत को अपना नामांकन पत्र सौंपा।मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘मैं हर किसी से सलाह लेकर क्रिकेट को बढ़ावा देने पर काम करना चाहता हूं। मैं क्रिकेट के विकास के लिये जिलों में भी कुछ करना चाहता हूं। उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेट प्रशासक पी आर मानसिंह के बेटे विक्रम मानसिंह ने भी नामांकन भरा है। अजमल असद (सचिव पद), पी श्रीनिवास (संयुक्त सचिव), जी श्रीनिवास (कोषाध्यक्ष) और पी अनुराधा (परिषद सदस्य) ने भी नामांकन भरे हैं।’