Aaj Samaj (आज समाज), Azamgarh Accident,लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज बड़ा हादसा हो गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है। घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।सभी देवरिया जिले के रहने वाले हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात बोलेरो लखनऊ से आ रही थी। इस बीच लगभग 11 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर इसकी ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल महिला है और उसकी पहचान किरन के रूप में हुई है। गंभीर हालत में उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।

एएसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि कल रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अहरौला थानांतर्गत खदारामपुर गांव के पास रात साढ़े 11 बजे लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलेरो की ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा होने के कारण बोलेरो सवार तीन महिला और दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : PM Modi Address Mann Ki Baat 100th Episode: ‘मन की बात’ कार्यक्रम बना अनोखा पर्व

यह भी पढ़ें : Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में गैस रिसाव के कारण 3 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : Weather 30 April Update: पूर्वी भारत में लू, पंजाब व हरियाणा सहित उत्तर भारत के कुछ इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान

Connect With Us: Twitter Facebook