Azam Khan in difficulties, police file chargesheet in Jaya Prada case: आजम खान मुश्किलों में, जयाप्रदा मामले में पुलिस ने फाइल की चार्जशीट

0
340

नई दिल्ली। आजम खान की दिक्कतें कम होती नहीं दिख रहीं हैं। आजम खान ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भाजपा की रामपुर से उम्मीदवार जया प्रदा के लिए अशोभनीय शब्द कहे थे जिसे लेकर चुनाव आयोग ने भी उस समय आजम खान पर 72 घंटे का चुनाव प्रचार से दूर रहने का प्रतिबंध लगाया था। उसी मामले में आजम खान पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने शनिवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसको लेकर उनके खिलाफ शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। लोकसभा के चुनाव के दौरान शाहबाद में आयोजित जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में आजम खान ने जयाप्रदा का नाम लिए बिना आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी।
इसको लेकर उनके खिलाफ शाहबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शाहबाद पुलिस ने अब इस मामले में कोर्ट में आजम खान के लिए चार्जशीट दायर कर दी है। बता दें कि दो दिनों पहले ही आजम खान एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए। आजम खान ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान स्पीकर रमा देवी को कुछ आपत्ति जनक बातें कहीं जिसकी वजह से कई पार्टियों के नेता उनके खिलाफ हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे।