Azam Khan apologizes twice in Lok Sabha: आजम खान ने लोकसभा में दो बार मांगी माफी, रमा देवी बोलीं- इनकी आदत बिगड़ी हुई है

0
275

नई दिल्ल। सपा के नेता और सांसद आजम खान एक ऐसा नाम है जो अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए मशहूर हैं। कभी अपने वि रोधी दल की ओर से चुनाव लड़ रहीं जया प्रदा तो कभी संसद में स्पीकर रमा देवी पर अपनी बदजुबानी करते रहें हैं। मामला तूल पकड़ता देख आजम खान बैकफुट पर आ गए। सोमवार को आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में समाजवादी पार्टी से रामपुर से सांसद आजम खां ने लोकसभा में दो बार माफी मांगी। आजम खां ने कहा कि मैं कई बार विधायक रहा हूं, राज्यसभा सदस्य रहा हूं। अगर चेयर को लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं क्षमा चाहता हूं। उन्होंने कहा कि रमा देवी मेरी बहन जैसी हैं।
आजम की माफी मांगने के बाद बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा कि सदन में आजम खां ने जो कहा कि उसको पूरे देश ने सुना है। मैं इस तरह की बात सुनने के लिए सदन में नहीं आई हूं। इनकी तो आदत बिगड़ी हुई है। बता दें कि इस संदर्भ में बात करने के लिए लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आजम खां और अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर के साथ बैठक की। उनके साथ बीजेपी सांसद रमा देवी भी मौजूद थीं।