Ayushman Yojana in Haryana आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ : मदन चौहान

0
425
Ayushman Yojana in Haryana

Ayushman Yojana in Haryana आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ : मदन चौहान

  • फैसला लेने पर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताते हुए किया धन्यवाद

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Ayushman Yojana in Haryana : हरियाणा सरकार द्वारा 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों व तीन एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने के फैसले का नगर निगम महापौर मदन चौहान ने स्वागत किया है। सरकार के इस फैसले पर महापौर मदन चौहान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार जताते हुए धन्यवाद किया है। महापौर मदन चौहान ने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ होगा। सरकार का यह फैसला विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों व किसानों के लिए हितकारी होगा।

लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू

महापौर मदन चौहान ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार प्रयासरत है। (Ayushman Yojana in Haryana) आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है। (Ayushman Yojana in Haryana) इसके तहत पहले 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क कैशलेस इलाज उन चिन्हित गरीब परिवारों को दिया जाता था, जो साल 2011 में हुए सर्वे में चुने गए थे।

लेकिन हरियाणा ने अब एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ देने का फैसला किया है, अर्थात अब उन सभी परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। (Ayushman Yojana in Haryana) उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से लाखों परिवारों को लाभ होगा। इन परिवारों को अब बड़े से बड़े इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकार की इस सराहनीय कदम से गरीब परिवारों को भी बड़े अस्पतालों में इलाज मिल पाएगा।

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए