- गांव में मथाना के समुदाय केंद्र पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कुरुक्षेत्र ,22 मार्च, इशिका ठाकुर:
गांव मथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भारत योजना के तहत एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
भारी संख्या में ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई
जिसमें आयुष्मान भारत के तहत बनने वाले 5 लाख रुपए तक के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य पूरा किया गया व भारी संख्या में ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस विशाल चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हरियाणा भाजपा के प्रदेश महामंत्री व लाडवा से पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने किया। गांव में मथाना के सरपंच रवि व जिला परिषद के सदस्य राजू मथाना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी का शिविर में पहुंचने पर स्वागत किया वह गांव में आने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
डॉ पवन सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा प्रदेश के 28 लाख लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान करते हुए एक ऐतिहासिक कार्य किया है। आयुष्मान भारत के तहत आने वाले लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है। उन्होंने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से अपील की गई वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं ताकि समय पर किसी बीमारी का इलाज किया जा सके।
आयुष्मान योजना एक वरदान है : डॉ पवन सैनी
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को बहुत लाभ मिलता है। डा. पवन सैनी ने कहा कि पिछली सरकार में एमबीबीएस की केवल मात्र 700 सीटें हुआ करती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 700 से बढ़ाकर 1800 सीटें की है। हरियाणा सरकार का प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का भी प्रावधान किया गया है जल्द प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खुल जाएगा जिससे आमजन को बहुत सुविधाएं मिलेगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना एक वरदान है उन्होंने कहा कि अगर किसी गरीब व्यक्ति को हर्ट समस्या होने पर स्टंट डलवाने पड़ जाते हैं तो भारी संख्या में उस पर लाखों का खर्च आता था लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना में 500000 तक का इलाज बिल्कुल निशुल्क किया है जिसे गरीब व्यक्ति को विभिन्न बीमारियों में निशुल्क इलाज मिल रहा है आयुष्मान योजना गरीब व्यक्ति के लिए एक कवच का काम करती है।
डा पवन सैनी ने बताया कि जी-20 की अध्यक्षता भारत को दुनिया में संकट और अराजकता के समय में मिली है। लेकिन इसका भारत पर कोई असर पडऩे वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार समृद्ध और सशक्त होता जा रहा है और पूरी दुनिया को भी प्रधानमंत्री से यही उम्मीद है कि वे विश्व की अगुवाई करें। उन्होंने कहा कि जब अन्य देश आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं तो भारत ही एक अकेला देश ऐसा है जिसके आर्थिक हालात बहुत मजबूत है और इसका सारा श्रेय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जाता है।
भारी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद
इस अवसर पर एसएमओ शैलेंद्र खामरा सतवीर मथाना, पूर्व सरपंच अशोक कुमार, मनीष कुमार, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : गर्भवती महिलाओं का डाटा आंगनवाड़ी और आशा वर्कर समय पर दर्ज करें – उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें : विश्व जल दिवस के अवसर पर बागवानी विभाग की ओर से खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा