Aaj Samaj (आज समाज), Ayushman Card Scheme , महेंद्रगढ़: 

विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड की स्कीम चलाई जा रही है जिसमे जिस व्यक्ति की सालाना आय 1लाख 80 हजार रुपए से कम है उस व्यक्ति को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग ने गांव बेरी में 36 नागरीको का व गांव नीची भांडोर में 40 नागरीको का आयुष्मान कार्ड बनाया व विभाग द्वारा 209 नागरिकों की जांच की। इस यात्रा में सिविल सर्जन ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का जायजा लिया।

इस मौके पर कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेंद्र, ग्राम सचिव ओमप्रकाश व प्रदीप, डीईओ नितिन कुमार, क्रिड विभाग से रवि तंवर बसई के अलावा अन्य अधिकारी व गांव के नागरिक मौजूद थे।