Ayushman Card : भारत में लोगों को सशक्त बनाने के लिए अब कई बेहतरीन स्कीम चला रखी हैं, जिनका खूब फायदा भी मिल रहा है. अगर आपके पास राशन कार्ड बना हुआ नहीं तो फिर बिल्कुल भी चिंता ना करें. आप बिना राशन कार्डर के भी अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम कर सकते हैं.
इतना ही नहीं राशनकार्ड न होने पर भी लाभार्थी मतदाता पहचान पत्र से भी अपना कार्ड बनवाने का काम सिंपल तरकी से कर सकते हैं. अब राज्य स्वास्थ्य प्रादिकरण ने संबंधित प्रस्ताव को शासन के पास भेजा है. उम्मीद है कि इसे जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में लोग फायदा प्राप्त कर सकते हैं.
उम्मीद है कि जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा, जिसे भी लागू करने का प्लान है. इसका फायदा केवल उत्तराखंड के लोग भी उठा सकते हैं. इस योजना को दिसंबर साल 2018 में शुरू करने का काम किया गया था. इससे जुड़े कंफ्यूजन खत्म करने के लिए आप ध्यान से नीचे बारीकियां जान सकते हैं.
जानिए कितने लाभार्थी अभी भी मुफ्त इलाज से दूर
उत्तराखंड की राज्य सरकार ने दिसंबर साल 2018 में अटल आयुष्मा योजना का आगाज किया था. इसके 5 साल बाद भी सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है. वहीं, इस योजना में करीब 82 लाख लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाने की तैयारी चल रही है. इसमें अभी तक 57 लाख लाभार्थियों के कार्ड बने हुए हैं.
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अभी भी करीब 25 लाख लोग ऐसे हैं ,जिन्हें इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में करीब 25 लाख लाभार्थी अभी भी मुफ्त इलाज से वंचित हैं। अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता जरूरी कर दी है. कई ऐसे परिवार हैं, जिनके पास राशनकार्ड नहीं तो उन्हें पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज तक का भी फायदा नहीं मिल रहा है.
इसके साथ ही राज्य में कई लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से इसकी शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारियों को इस दिक्कत का विकल्प ढूंढने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
जानिए किसी मिलेगी यह सुविधा
नए नियम के अनुसार, आप बिना राशन कार्ड भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने में सक्षम हो जाएंगे, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों को समझना होगा. इस सुविधा का लाभ परिवार के मुखिया को पहले मिलेगा. मुखिया के आधार पर भी परिवार के बाकी सदस्यों के भी यह कार्ड बनाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही मतदाता पहचान पत्र बनाना काफी आसान हो गया है.देश का कोई भी नागरिक कहीं भी कार्ड बनवाने का काम कर सकता है, जिससे किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी.