Ayushman Card : तीन लाख तक की आय वालों को भी मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ

0
176
सीएससी पर अपना ऑनलाइन कार्य करवाते लोग।
सीएससी पर अपना ऑनलाइन कार्य करवाते लोग।

Aaj Samaj (आज समाज), Ayushman Card,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का लाभ अब तीन लाख तक की आय वालों को भी मिलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के बाद पन्द्र अगस्त से नए पोर्टल को लॉन्च कर आमजन के लिए शुरुआत कर दी गई है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ग्राम सचिवालय नांगल सिरोही के सीएससी संचालक संदीप राव ने बताया कि जिन परिवारों की आय एक लाख अस्सी हजार से तीन लाख तक परिवार पहचान पत्र में आय सत्यापित है।

उन परिवारों को प्रतिवर्ष पन्द्र सो रुपए का भुगतान करना होगा, भुगतान करने के पश्चात आयुष्मान भारत योजना का लाभ सूचीबंद अस्पताल में जाकर उठा सकते हैं । जिन परिवारों की आय एक लाख अस्सी हजार से कम परिवार पहचान पत्र में आय सत्यापित है उन परिवारों को कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है उनका कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा । संदीप ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है । सुबह दस बजे से साय चार बजे तक ग्राम सचिवालय नांगल सिरोही में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : District Medical Officer Rameshchandra Arya : जिला चिकित्सा अधिकारी ने किया महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook