Ayushman Bhava Abhiyan के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा

0
184
Ayushman Bhava Abhiyan
Ayushman Bhava Abhiyan
Aaj Samaj (आज समाज),Ayushman Bhava Abhiyan,पानीपत :  स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व जिला उपायुक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 13 सितम्बर को भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आयुष्मान भव: कैम्पेन का शुभारम्भ करेंगी और 17 सितम्बर से पूरे देश में इस कैंपेन की शुरूआत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाते हुए उनका वितरण करवाना, स्वास्थ्य के दृष्टिगत लोगों की आयुष्मान भारत आईडी बनवाना, गैर संचारी रोग के तहत जांच करना, मापदंड के अनुसार टी.बी. के रोगियों की पहचान करना व टी.बी. ग्रस्त मरीजों का इलाज करवाना इत्यादि शामिल हैं।
  • अभियान की तैयारी को लेकर एसीएस हेल्थ डा जी अनुपमा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
  • राष्ट्रपति 13 सितंबर को करेंगी आयुष्मान भव: अभियान की शुरुआत

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा

उन्होंने कहा कि इस कैम्पेन के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर लोगों की सहभागिता के साथ सभी का सहयोग बेहद जरूरी है। कैम्पेन के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी में स्वच्छता के बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा व वहां पर स्वच्छता रूपी कार्य किये जाएंगे। पेड़-पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण बारे भी प्रेरित किया जाएगा। इसी प्रकार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लेते हुए सभी को रक्तदान के लिये प्रेरित करने का काम किया जाएगा। इसके साथ-साथ अंगदान महादान बारे भी जागरूक किया जाएगा, जिसमें सम्बन्धित विभाग आमजन को जागरूक करने का काम करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भव: कैम्पेन के तहत जिन व्यक्तियों के आयुष्मान/चिरायु कार्ड बने हुए हैं, उनको वितरित करने का काम किया जाएगा और साथ ही साथ जिन व्यक्तियों के आयुष्मान/चिरायु कार्ड बनने हैं, उनको भी बनाने का काम किया जाएगा।

हर सप्ताह आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा

कैंपेन के तहत हर सप्ताह आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह मेले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर लगेंगे, जिसमें सभी विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विभागों में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग शामिल रहेंगे। इन मेलों के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, वहीं गैर संचारी रोग के तहत स्वास्थ्य की जांच करते हुए लोगों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को ग्राम स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस अभियान के तहत जो गतिविधियां की गई है, उस बारे लोगों को जानकारी दी जाएगी तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई जाएगी।

कार्यक्रम में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे

वीडियो कांफ्रेंस के उपरान्त सीटीएम राजेश सोनी ने 13 सितम्बर से शुरु होने वाले आयुष्मान भव कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर बुधवार 13 सितम्बर को लघु सचिवालय स्थित द्वितीय तल सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। बैठक में जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा व सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।