- जिला स्तर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने किया अभियान का शुभारंभ
- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने की देहदान करने की घोषणा
- 17 सितंबर से ‘ 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम, स्वच्छता रक्तदान व अंगदान पर रहेगा फोकस
- 13 सितंबर से 31 दिसंबर तक साप्ताहिक आयुष्मान मेले और आयुष्मान सभाओं का होगा आयोजन
- प्रत्येक लाभार्थी की चोखट तक जाकर वितरित होंगे चिरायु आयुष्मान कार्ड
Aaj Samaj (आज समाज), Ayushman Bhava , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के दृष्टिकोण के साथ ‘आयुष्मान भव’ अभियान शुरू किया है। नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश में समृद्धि भी बढ़ेगी। उपायुक्त आज नारनौल के सभागार भवन में ‘आयुष्मान भव’ अभियान की लांचिंग के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने इस मौके पर मृत्यु के उपरांत देहदान करने की घोषणा की। राष्ट्रीय स्तर पर देश की राष्ट्रपति तथा राज्य स्तर पर हरियाणा के राज्यपाल ने इस अभियान को वर्चुअल माध्यम से लॉन्च किया। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का जिला स्तर, खंड स्तर तथा पीएचसी/सीएचसी स्तर पर सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत 17 सितंबर से ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विशेषकर स्वच्छता, देह दान तथा रक्तदान पर फोकस रहेगा। इसके अलावा 13 सितंबर से 31 दिसंबर तक साप्ताहिक आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा अंगदान शपथ की ऑनलाइन प्रक्रिया बताने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। प्रत्येक शनिवार को इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक लाभार्थी की चोखट तक जाकर चिरायु आयुष्मान कार्ड वितरण की योजना रहेगी।
उन्होंने कहा कि अब गरीब व्यक्ति भी निजी अस्पतालों में जाकर अपना इलाज मुफ्त में करवा सकेगा। गरीब के जीवन में सबसे बड़ी समस्या बीमार होने पर इलाज करवाने की होती है। सरकार ने इस समस्या का निराकरण किया है।
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस समिति की तरफ से रक्तदान कैंप लगाया गया था तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिरायु आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के लिए डेस्क स्थापित किया गया था।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र आर्य, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार तथा बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव भी मौजूद थे।
आयुष्मान सभाओं में वितरित होंगे आयुष्मान कार्ड
डीसी मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान आयुष्मान सभाओं के दौरान प्रत्येक गांव में आयुष्मान सभाएं आयोजित की जाएंगी। यहां पीएमजेएवाई कार्ड वितरित किए जाएंगे। क्षेत्र में पीएमजेएवाई पैनल वाले अस्पतालों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। योजना के तहत उपचार के सभी पैकेजों का लाभ उठाया जा सकता है।
आयुष्मान मेले में विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
आयुष्मान मेले के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के स्तर पर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। यहां पर प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, सर्जरी, ईएनटी, नेत्र तथा मनोरोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।
आयुष्मान मेला में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला लगेगा। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। इस दौरान निशुल्क दवा एवं जांच के साथ ओपीडी, टेली कंसल्टेशन, गैर संचारी रोगों की जांच, आयुष्मान आईडी बनाना, आयुष्मान कार्ड वितरण, योग तथा वैलनेस सत्र आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त भी बनी निक्षय मित्र, 11 टीबी मरीजों गोद लेने की घोषणा
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज आयुष्मान भव कार्यक्रम के दौरान 11 टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान दयाराम यादव ने पांच टीबी मरीज तथा जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने दो टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा भी की।
इस मौके पर उपायुक्त ने कार्यक्रम में मौजूद निक्षय मित्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। निक्षय मित्र योजना के तहत गोद लेने वाले नागरिक को एक टीबी मरीज को 6 महीने तक प्रत्येक माह 500 रुपए की प्रोटीन युक्त किट उपलब्ध करवानी होती है।
डीसी ने पेश किया उदाहरण
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज आयुष्मान भव कार्यक्रम के दौरान मृत्यु के बाद देहदान करने की घोषणा करके उदाहरण पेश किया है। उपायुक्त के इस कदम की सभी ने सराहना की। इस मौके पर उन्होंने ऑनलाइन देहदान की शपथ लेने वाले नवीन कुमार व कमल को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डीसी ने कहा कि अपनी मृत्यु के बाद भी किसी के काम आना सबसे बड़ा पुण्य होता है। ऐसे में नागरिकों को देहदान के लिए आगे आना चाहिए।
यह भी पढ़े : Child Protection Unit : जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से स्कूलों में जागरूकता शिविर आयोजित
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 13 September 2023 : इस राशि के लोगों को सेहत को लेकर अलर्ट रहने की जरुरत, जानें अपना राशिफल
Connect With Us: Twitter Facebook