• 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा ‘सेवा पखवाड़ा’
  • पात्र नागरिकों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
  • निक्षय मित्रों को भी किया जाएगा सम्मानित

Aaj Samaj (आज समाज), Ayushman Bhava , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस के मार्गदर्शन में 13 सितंबर को जिला स्तर पर नारनौल लघु सचिवालय के नजदीक सभागार भवन से ‘आयुष्मान भव’ अभियान की शुरुआत होगी। इसके तहत 17 सितंबर से ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू होगा जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर देश की राष्ट्रपति तथा राज्य स्तर पर हरियाणा के राज्यपाल इस अभियान को लॉन्च करेंगे। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का जिला स्तर, खंड स्तर तथा पीएचसी/सीएचसी स्तर पर सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था रहेगी।

31 दिसंबर तक आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, रक्तदान शिविर तथा अंगदान शपथ का कार्यक्रम चलेगा

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि 13 सितंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, रक्तदान शिविर तथा अंगदान शपथ की ऑनलाइन प्रक्रिया बताई जाएगी। इस दौरान आयुष्मान कार्ड से वंचित रहे नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे तथा पहले से बन चुके आयुष्मान कार्ड वितरित भी किए जाएंगे। इस दौरान नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच तथा उनका इलाज भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ‘आयुष्मान भव’ अभियान का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी इच्छित लाभार्थियों तक स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं की डिलीवरी सुनिश्चित करना है।

सीएमओ ने बताया कि सभागार भवन में होने वाले इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की अन्य गतिविधियां भी दिन भर जारी रहेंगी। इस दौरान उन निक्षय मित्रों को भी अवार्ड दिया जाएगा जिन्होंने टीबी के मरीजों को गोद लिया हुआ है। इसके अलावा आयुष्मान का एक स्टॉल लगाया जाएगा जिस पर पात्र नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड के संबंध में सभी प्रकार की जानकारी भी इस स्टॉल पर मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के लिए अंगदान की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। सभी नागरिकों को अंगदान की शपथ भी दिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर के अलावा खंड स्तर और पीएचसी, सीएचसी तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर लेवल पर भी इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद 31 दिसंबर तक चलने वाले आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, रक्तदान शिविर तथा अंगदान शपथ कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम तैयार है। इस संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। जिला महेंद्रगढ़ में आयुष्मान भव कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े  : Bharatiya Janata Party : केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने अपने 9 सालों में क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास किया है:मेयर रेणु बाला गुप्ता

यह भी पढ़े  : Kumari Shailaja : किसी के कहने से कोई मुख्यमंत्री का दावेदार नहीं हो सकता, ये निर्णय कांग्रेस हाई कमान का होगा

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 13 September 2023 : इस राशि के लोगों को सेहत को लेकर अलर्ट रहने की जरुरत, जानें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook