Ayushman Bhava अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा

0
148
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • अभियान की तैयारी को लेकर एसीएस हेल्थ डॉ. जी अनुपमा ने डीसी मोनिका गुप्ता से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
  • राष्ट्रपति 13 सितंबर को करेंगी आयुष्मान भव: अभियान की शुरुआत
  • जिला महेंद्रगढ़ के सभी जिला, खंड व सीएचसी/पीएचसी/हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्तर पर दिखाया जाएगा सीधा प्रसारण
  • सेवा पखवाड़े के दौरान होगा आयुष्मान सभा व आयुष्मान मेलों का आयोजन
  • पात्र नागरिकों के बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
  • नागरिक लेंगे अंगदान का संकल्प

Aaj Samaj (आज समाज),  Ayushman Bhava , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आयुष्मान भवः अभियान के तहत आगामी 13 सितंबर से 31 दिसंबर तक राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़े के दौरान जिला महेंद्रगढ़ में भी विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति 13 सितंबर को आयुष्मान भव : अभियान की शुरुआत करेंगी।

यह जानकारी उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा के साथ इसी विषय पर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद दी।

डीसी ने बताया कि 13 सितंबर को जिला महेंद्रगढ़ के सभी जिला, खंड व सीएचसी/पीएचसी/हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्तर पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के वितरण के लिए मिशन मोड पर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से ना छूटे। इस दौरान आयुष्मान के लाभार्थियों की सूची भी लगाई जाएगी तथा जिन लाभार्थियों ने इसका लाभ लिया है। उनके बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसका मकसद लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना है।

उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत सदस्यों के सहयोग से सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया चलाया जाएगा।

सेवा पखवाड़ा के दौरान अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों को अंगदान का संकल्प लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इच्छुक नागरिकों की प्रतिज्ञाओं को पंजीकृत करने के लिए ऑनलाइन अंग दान प्रतिज्ञा रजिस्ट्री- https://notto.abdm.gov.in/pledge-registry/ और वेबसाइट www.notto.mohfw.gov.in पर उपलब्ध है। इसके लिए 24×7 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800114770 उपलब्ध है।

उपायुक्त ने बताया कि आयुष्मान मेले में साप्ताहिक मेले के दौरान लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान विभिन्न बीमारियों की जांच तथा इलाज के अलावा टीकाकरण भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान बड़े स्तर पर रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा रक्तदान कैंप भी लगाए जाएंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव तथा जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Theft Case Mahendragarh : चोरी का वाहन खरीदकर प्रयोग करने के मामले में एक गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद

यह भी पढ़े  : Healthy Recipe for Children : बच्चों को खिलाना है हेल्दी खाना, तो घर पर बनाएं सूजी का चीला

Connect With Us: Twitter Facebook