आयुष्मान भारत: सरबत सेहत बीमा योजना के ई-कार्ड बनाने में तेजी

0
648
barnala1

 बरनाला। (अखिलेश बंसल) सेहत सेवाओं के मद्देनजर जरूरतमंद परिवारों को लाभ पहुंचाने, हर वर्ष पांच लाख रुपये का नि:शुल्क इलाज का लाभ देने, सरकारी के साथ साथ निजी अस्पतालों में कैशलेस की सुविधा देने के लक्ष्य को पूरा करने में तेजी है। इसके लिए आयुष्मान सेहत बीमा योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार ने सौ फीसद परिवारों के ई-कार्ड बनाने में तीव्रता लायी है। इसके चलते जिला बरनाला ने 75 प्रतिशत रजिस्टर्ड परिवारों को कवर करने के साथ 1.46 लाख से अधिक व्यक्तियों के ई -कार्ड बनाने में सफलता हासिल की है।

उल्लेखनीय है आयुष्मान भारत-सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवारों का 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज वह भी बिल्कुल नि:शुल्क करने की योजना है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण स्तर तक भी कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित कर तथा सेवा केंद्रों के जरिए ई-कार्ड कैंप लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते जिले के 66,637 परिवारों को कवर हो सके हैं। इसके अंतर्गत 1,46,380 योग्य व्यक्तियों ई-कार्ड बनाए जा चुके हैं।

राज्य की योजना का विवरण
आयुष्मान भारत-सरबत सेवा बीमा योजना पंजाब राज्य में लाभार्थियों के लिए प्रमुख राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना है। यह योजना पंजाब की 75% आबादी को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी। इस योजना में रुपये का एक पात्रता आधारित कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है। 5 लाख / परिवार / वर्ष। सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस उपचार का लाभ उठाया जा सकता है। 14.86 लाख रएउउ लाभार्थी परिवारों के लिए प्रीमियम की लागत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा 60:40 अनुपात में वहन की जाएगी।

योजना को पहुंचाया जा रहा गांवों तक
डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फूलका कहते हैं कि सरकार का मिशन पंजाब को सेहतमंद करना है, जिला प्रशासन का लक्ष्य सरकार के मिशन के अंतर्गत इस योजना का लाभ अधिक से अधिक योग्य व्यक्तियों को निशुल्क लाभ पहुंचाना है। इसके लिए ई-कार्ड बनाने में तीव्रता लायी गई है। लाभपात्री किसी भी निर्धारित अस्पताल पहुंच वहां पूरी जानकारी हासिल कर पूरा-पूरा लाभ ले सकता है।