Ayushman Bharat Scheme : अब 3 लाख तक की आय वाले परिवारों को मिलेगा चिरायु योजना का लाभ

0
225
डीसी मोनिका गुप्ता।
डीसी मोनिका गुप्ता।
  • पात्र नागरिक 31 तक करवाएं पंजीकरण : डीसी मोनिका गुप्ता
  • चिरायु आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की 5 लाख तक होगा मुफ्त ईलाज
  • लाभार्थी को चिरायु आयुष्मान हरियाणा डाट इन पर 1500 रुपए भुगतान से कराना होगा पंजीकरण

Aaj Samaj (आज समाज), Ayushman Bharat Scheme, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश में 1.80 लाख से 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवार मात्र 1500 रुपए पंजीकरण शुल्क देकर चिरायु आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ लेने के इच्छुक परिवार 31 अक्टूबर तक चिरायु आयुष्मान हरियाणा डाट इन पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद यह परिवार मुफ्त उपचार के लिए बीमित हो जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को पहले ही इस योजना में शामिल किया हुआ है।

यह परिवार सरकारी अथवा पैनल के निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को योजना में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता। हरियाणा सरकार ने अब इसका विस्तार करते हुए योजना के तहत 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों को भी शामिल किया है।

लाभार्थी को पंजीकरण करवाने के लिए चिरायु आयुष्मान हरियाणा डाट इन पर 1500 रुपए भुगतान करना होगा‌। पंजीकरण करवाने के बाद इन परिवारों को भी चिरायु आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की तरह हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं।

तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार ऐसे कराएं पंजीकरण

उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए सबसे पहले चिरायु आयुष्मान हरियाणा डॉट इन वेबसाइट खोलें। इसके बाद वेब पोर्टल पर पीपीपी फैमिली आईडी भरे और ओटीपी के लिए सबमिट करें। ओटीपी के लिए सबमिट करने के बाद आवेदक को पीपीपी फैमिली आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर (परिवार के मुखिया के नंबर) पर ओटीपी प्राप्त होगा और ओटीपी भरने के बाद आवेदक पात्रता परिणाम प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने बताया कि यदि आवेदक पात्र है तो 1500 रुपए की पंजीकरण राशि का भुगतान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। इसके बाद सफल भुगतान पर रसीद प्रिंट कर सकते हैं। आवेदक पीपीपी आईडी ट्रांजेक्शन संख्या दर्ज करके होम पेज के केंद्र में भुगतान स्थिति जांचे बटन पर क्लिक कर पंजीकरण स्थिति जान सकते हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook