Ayushman Bharat Scheme : नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर हरियाणा सरकार संकल्पबद्ध : डीसी

0
279
Ayushman Bharat Scheme
निरोगी हरियाणा योजना की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया।

Aaj Samaj (आज समाज),Ayushman Bharat Scheme,पानीपत:  डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीरवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल के कॉन्फ्रेंस हॉल में निरोगी हरियाणा से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य हेतु संकल्पबद्ध है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत जिला के करीब 6 लाख से अधिक नागरिकों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा। इसके लिए समय-समय पर मोबाइल कैंप भी शीघ्र ही आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए नागरिकों को इस योजना के तहत कवर करने का निर्देश दिया है जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से नीचे है।

 

  • आयुष्मान भारत योजना का विस्तार ऐतिहासिक निर्णय

 

15 तरह के टेस्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क

वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अभूतपूर्व कार्य किया है। सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत जिला के करीब 6 लाख लोगों का स्वास्थ्य जांच होगा। इसके तहत 15 तरह के टेस्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क रूप से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर नागरिक की सेहत की चिंता सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है। जल्द ही निरोगी हरियाणा योजना के अंतर्गत नागरिकों के स्वास्थ्य का सर्वेक्षण कर एक व्यापक डाटा भी तैयार कर लिया जाएगा। बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. ललित वर्मा, डॉक्टर दिव्या और मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा भी उपस्थित रही।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook