- जन आरोग्य योजना का विस्तार
- 6 करोड़ बुजुर्गों को होगा लाभ
Expansion of Jan Arogya Yojana, (आज समाज), नई दिल्ली: देश में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को अब 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर मंगलवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेए-) का विस्तार किया और इसमें बुजुर्गों को शामिल किया गया है। इस पहल के तहत देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार (ममता बनर्जी) इस योजना ने नहीं जुड़ी है।
आयुष्मान वय वंदन कार्ड भी सौंपा
प्रधानमंत्री ने दिल्ली स्थित आल इंडिया इंस्टिट्यूट आॅफ आयुर्वेद (एआईआईए) में वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड भी सौंपा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के लोगों से क्षमा चाहंूगा, क्योंकि दोनों राज्यों की सरकारें इस योजना से नहीं जुड़ी हैं जिस वजह से मैं इस योजना के तहत उनकी सेवा नहीं कर सकूंगा।
स्वार्थ के चक्कर में दिल्ली-बंगाल योजना से नहीं जुड़े
मोदी ने कहा, मैं बिना किसी भेदभाव देश की जनता की सेवा करना चाहता हंू, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ पश्चिम बंगाल और देश की राजधानी दिल्ली में मुझे सेवा करने से रोक रहा है इसलिए मैं यहां के लोगों की सेवा नहीं कर पा रहा। इसको लेकर जो मुझे दर्द हो रहा है उसे में शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
12,850 की स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री ने आज देश के विभिन्न राज्यों में 12,850 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित 18 राज्यों में इन स्वास्थ्य परियोजनाओं की शुरुआत की। साथ ही पीएम ने ऋषिकेश एम्स से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी का आगाज किया।
यह भी पढ़ें : UP Gaziabad News: जिला अदालत में जज से वकीलों की बहस, पुलिस ने किया लाठीचार्ज