आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
Ayush Medical System: बसंत पंचमी के अवसर पर राजकीय आयुष योगशाला अंबाला छावनी नजदीक सुभाष पार्क में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों की जांच करके आयुर्वेदिक होम्योपैथिक दवाइयां वितरण की गई|
Read Also: Bike Thief Caught: 24 घंटे में पुलिस ने उत्तराखंड से बाइक चोर दबौचे
आयुर्वेदिक अधिकारी सतपाल जस्ट की देखरेख में संपन्न हुआ कार्यक्रम Ayush Medical System
आज के कार्यक्रम का आयोजन महानिदेशक डॉ साकेत कुमार के दिशा निर्देश वह जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सतपाल जस्ट की देखरेख में संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुष विभाग के तहत आने वाली अल्टरनेटिव चिकित्सा पद्धति के बारे में लोगों को अवगत करवाना था।
Read Also: Theft News Paonta Sahib: बर्तन, गहनों और कपड़ों पर हाथ साफ कर गए शातिर
पुरातन चिकित्सा पद्धति से रहेंगे पूर्ण स्वस्थ Ayush Medical System
आज का मानव छोटी मोटी बीमारी के लिए एलोपैथी की शरण में जाता है जिस वजह से एलोपैथी के बड़े-बड़े हॉस्पिटल पर भारी दबाव है यदि हम अपनी पुरातन चिकित्सा पद्धति जैसे आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी ,होम्योपैथी ,पंचकर्मा को अपनाते हैं तो हम पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकते हैं इसी विषय को लेकर आज राजकीय आयुष योग एवं व्यामशाला अंबाला छावनी में मुख्य अतिथि श्री राजिंदर विज द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का आयोजन किया गया।
Read Also: स्वरकोकिला लता मंगेशकर के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जताया शोक : Chief Minister Manohar Lal Expressed Grief
उसके उपरांत योगशाला के बच्चों द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति पेश की गई जिसमें उन्होंने अपने एडवांस आसनों के द्वारा योगशाला में आए हुए लोगों का मन मोह लिया इस टीम में हर्षिता चौहान, सृष्टि बक्शी, आशी ,सोनाक्षी, भावना, भाविका, साक्षी ,ब्रह्मपाल, भार्गवी, रक्षित, और जानवी शामिल थी
READ ALSO : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन : Lata Mangeshkar Passed Away
बीमारियों से छुटकारे के लिए जीवन शैली में बदलाव जरूरी Ayush Medical System
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र विज अपने विचार रखते हुए कहा कि यदि हम अपनी जीवन शैली को बदल ले तो काफी हद तक बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है हमें रात को कम भोजन करना चाहिए वह जल्दी सो जाना चाहिए सुबह जल्दी उठना चाहिए व योग प्राणायाम का विधि पूर्वक अभ्यास करना चाहिए
हम अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए निम्न चिकित्सा पद्धतियों को अपना सकते है जिसमें योग आयुर्वेद नेचुरोपैथी पंचकर्म शामिल है
READ ALSO : आज शाम 6:30 बजे अंतिम संस्कार, 2 दिन राष्ट्रीय शोक : Lata Mangeshkar’s Funeral
दिनचर्या बदलने की सख्त जरूरत Ayush Medical System
डॉक्टर सतपाल ने कहा कि आज मानव को अपनी दिनचर्या को बदलने की सख्त जरूरत है सुबह उठकर गर्म पानी पिए , योग प्राणायाम करें तो हम निश्चित रूप से बिना दवा के स्वस्थ हो सकते हैं। डॉ चंदन दुआ व डॉ निधि ने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
267 मरीजों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच Ayush Medical System
आज के कार्यक्रम में 267 मरीजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपनी जांच करवा कर आयुर्वेदिक, व होम्योपैथिक दवा प्राप्त की। आयुष विभाग की तरफ से आज के कार्यक्रम में डॉक्टर रेशू त्रेहन, डॉ मुकेश, डॉक्टर नीताशा भारद्वाज, डॉक्टर रजिता धवन, डॉ प्रियंका सक्सेना, डॉ चंदन दुआ, योग विशेषज्ञ संदीप मलिक, योग शिक्षक पंकज कुमार,
योग शिक्षिका नीरू अग्रवाल, डिस्पेंसर नितिन शिवचरण धर्मवीर अरविंद अजय जयप्रकाश विजय मनोहर लाल आकाश राजकुमार परमजीत राकेश मांगेराम उपस्थित रहे। हरियाणा योग फेडरेशन की ओर से वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर गुरुदेव सिंह ,सचिव नरेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष पवन कोहली कमलजीत कौर ,अश्वनी बग्गा, लोकेश मेहता, भारत भूषण आदि उपस्थित रहे।
READ ALSO : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए : Lata Di Left Alone
Connect With Us : Twitter Facebook