शहीद मदन लाल ढ़ीगड़ा स्मारक पर आयुष चिकित्सा शिविर 10 अप्रैल को

0
202
Ayush medical camp at Shaheed Madan Lal Dhigra Memorial on 10th April
Ayush medical camp at Shaheed Madan Lal Dhigra Memorial on 10th April

मनोज वर्मा,कैथल:
विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सा के बारे में जागरूकता करने हेतु डॉ. साकेत कुमार आई.ए.एस महानिदेशक आयुष हरियाणा के आदेशानुसार व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के निर्देशन में 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथिक दिवस को होनियों परिवार सर्वजन स्वास्थ्य पन हेल्थ वन फमिली बग के अन्तर्गत निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक पार्क रोड कैथल पर आयोजित किया जाएगा।

उक्त चिकित्सा शिविर में आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक पद्धति से वृद्ध रोगियों की चिकित्सा एवं परामर्श जोड़ों के दर्द का मुफ्त ईलाज प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी, स्वस्थ्य रहने के लिए खान-पान व रहन सहन के नियमों की जानकारी, योग व प्रणायाम से तन और मन के स्वास्थ्य की जानकारी, मातृ एवं शिशु चिकित्सा व होम्योपैथिक औषधीयों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। डा. शकुन्तला दहिया जिला आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा इस अवसर पर आम जनता से चिकित्सा शिविर में अपनी स्वास्थ्य सम्बंधी परामर्श व चिकित्सा तथा निशुल्क औषधियां हेतु अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु आह्वान किया गया।

यह भी पढ़ें : Health Tips:अच्छी सेहत देती है पूर्णता का अहसास

Connect With Us: Twitter Facebook