मनोज वर्मा, कैथल:

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सतपाल ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा प्रशिक्षण शिविर के जरिये जिले की एएनएम व आशा वर्कर्स को योग की ट्रेनिंग व आयुर्वेदिक दवाइयों की जानकारी दी ई। शिविर में वर्कर्स को पौधे के औषधीय प्रयोग, रसोईघर में इस्तेमाल होने वाले मसालों के औषधीय प्रयोग, रक्तचाप, मधुमेह, गर्भवती महिलाओं की बीमारियों को दूर करने, योग के जरिये स्वस्थ रहने, रोगों का निवारण करने के बारे में विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी गई ताकि आयुष विभाग की सेवाएं जन-जन तक पहुंचाई जा सके। ट्रेनिंग के लिए आयुष डिपार्टमेंट की ओर से ट्रेंड योगा टीचर्स को इन वर्करों को ट्रेंड करने के लिए लगाया गया है। विभाग द्वारा पांच ट्रेनिंग शिविर लगाए जाएंगे जिसमें 50-50 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस दौरान  डॉ शकुन्तला, डॉ समीर मदान, डॉ अंजलि, डॉ पूनम, डॉ रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।