पटियाला। स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक रुचियाँ पैदा करने के मंसूबो के साथ लगवाई जा रही विज्ञान प्रदरशनियें के अंतर्गत ज़िला पटियाला के अलग -अलग स्कूलों, ब्लाकों और ज़िला स्तरीय प्रदरशनि लगाई गई। ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.) हरिन्दर कौर का नेतृत्व में इन प्रदरशनियों के विजेताओं को सम्मानित करन हित यहाँ सरकारी कन्या मलटीपरपज़ सीनियर सेकंडरी स्कूल माडल टाऊन में समागम करवाया गया। जिस दौरान उप ज़िला शिक्षा अफ़सर खोसला और मेज़बान स्कूल के प्रिं. बलवीर सिंह जोढ़ा ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
विज्ञान की ज़िला मैटर गगनदीप कौर अनुसार पंजाब स्तरीय प्रदरशनियों में पटियाला जिले के आयूश चंद ने माध्यमिक वर्ग में पहला स्थान हासिल किया और 51 सौ रुपए के इनाम का हकदार बना और हाई वर्ग में से ख़ुशी सिंगला दूसरे स्थान पर रही और 31 सौ रुपए के इनाम की हकदार बनी। ज़िला पटियाला की प्रदरशनियें के अंतर्गत माध्यमिक वर्ग में से अयूश चंद सरकारी कन्या मलटीपरपज़ सीनियर सेकंडरी स्कूल माडल टाऊन पटियाला पहले, परमीत सिंह सरकारी को -एड मलटीपरपज़ सीनियर सेकंडरी स्कूल के पासी रोड पटियाला दूसरे और आरती शरमा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल छंद जच्छ तीसरे, हाई वर्ग में ख़ुशी सिंगला सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल विक्टोरिया (पटियाला) पहले, मनबीर कौर सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल टोडरपुर दूसरे और अकाश गोयल सरकारी कन्या मलटीपरपज़ सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल माडल टाऊन पटियाला तीसरे स्थान पर रहा।
ज़िला स्तर के विजेताओं को भी नकद इनामों के साथ नवाजा गया। इस मौके नेसनल ऐवारडी जसविन्दर सिंह कल्याण, स्टेट ऐवारडी डा. दिनेश कुमार, नताल्या सूद, शिक्षा सुधार टीम से ललित मोदगिल और सुधीर शरमा और विज्ञान विो के ब्लाक मैटर भी उपस्थित थे।