प्रभजीत सिंह लक्की यमुनानगर:
Ayurvedic Treatment: स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर व सुदर्शन फाऊंडेशन की और से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली में निशुल्क आयुर्वेदिक मैडिकल जांच शिवर व जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक घनश्याम दास अरोडा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा साथ रहे ,कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रजवलित करके की गई,सिविल सर्जन यमुनानगर डॉ. मंजीत सिंह द्वारा मुख्य अतिथि तथा जनसमूह का स्वागत किया।
आयुर्वेद हमारे जीवन जीने की शैली की पद्धति (Ayurvedic Treatment)
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आयुर्वेदिक कैम्प में सम्बोधन करते हुए कहा कि लोगों को अपने खान पान की आदतो में बदलाव करना चाहिए, हमारे प्राचीन ग्रांथो में हर बीमारी का आयुर्वेद उपचार बताया गया है परन्तु हम इन चीजो को भुल गए है परन्तु कोरोना काल में यही आर्युवेद ने हमारी रक्षा की है,आर्युवेद के अनुसार बनाए गए काढ़े के सेवन ने कोरोना वायरस को काफी हद तक रोका और आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व के बारे में बताया।
आर्युवेदिक मैडीकल कैम्प में 347 मरीजों ने लाभ लिया (Education Minister Kanwarpal Gurjar)
सुदर्शन फाऊंडेशन संस्था के संचालक संदीप बजाज व एएसएमओ डॉ. वर्गीश गुटैन ने जानकारी देते हुये बताया कि इस आयुर्वेदिक कैम्प में 347 मरीजो ने इसका लाभ लिया। सभी मरीजो की डाक्टरो द्वारा गहनता से जांच की गई और उन्हे संस्था की और से दवाईयां भी मुफ्त में दी गई और इस कैम्प में स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा अनिमिया मुक्त अभियान हरियाणा के लिए 170 मरीजो की निशुल्क खून की जांच की गई। शिविर में 59 लोगो का कोविड वैक्सीन टीकाकरण किया गया और आयुषमान कार्ड की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संस्था के साथ जुडे सदस्यो को व कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए डाक्टरो ,नर्सिंग स्टाफ को शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने स्मृति चिन्ह देकर समानित किया,
विधायक घनश्याम दास अरोडा ने भी आयुर्वेदिक उपचार व जडी बुटियो के महत्व के बारे में लोगो को जागरूक किया व कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए और अपने खून की नियमित जांच करानी चाहिए, एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर व सुदर्शन फाऊंडेशन द्दारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हैं और इस प्रकार के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सहित ये सभी रहे मौजूद (Ayurvedic Treatment)
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,सीएमओ डाक्टर मनजीत सिंह,भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, जिला उपाध्यक्ष रामपाल नंबरदार रमेश चन्द्र,डायरेक्टर रामजतन डमौली,पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चाहडो,भाजपा नेता गुलशन अरोडा,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलबीर दादुपुर, मांगा राम प्रीतम ,कुलदीप ,कालाराम,सुदर्शन फाउडैशन की तरफ से संदीप बजाज, सरोज बजाज ,पैटर्न सदस्य डा नरेन्द्र साही, कुनाल बजाज, सुन्दर नारंग, विजय बब्बर, डा विभा गुप्ता, संजीव ओबराय, तुषार कोहली, संयम जैन, हर्षित बजाज, युवा भाजपा नेता गुरमेहर सिंह व मनजीत सिंह साथ रहे।
ये भी पढ़ें : गांव भौरा की टेलीफोन एक्सचेंज में दस लाख के समान की चोरी Theft Worth One Million In Telephone Exchange
ये भी पढ़ें : चारों आतंकियों का नेटवर्क खंगाल रही 5 राज्यों की पुलिस और एजेंसियां Police And Agencies
Connect With Us: Twitter Facebook