• कैम्प में निशुल्क जांच कर निशुल्क औषधि वितरित की जाएंगी : डॉ. निवास गुज्जरवार

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पटीकरा की ओर से आगामी 25 अगस्त को गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निवास गुज्जरवार ने बताया कि 25 अगस्त को गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा में लगने वाले निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा कैम्प में बीमारियों की निशुल्क जांच कर निशुल्क औषधि वितरित की जाएंगी। इस कैम्प में जोड़ का दर्द, स्त्री रोग, बच्चों की बीमारियां, त्वकविकार अर्श भगन्दर, आदि बिमारियों के विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क जांच एवं उचित परामर्श दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा