Ayurvedic Medicine Camp Organized कैंप में 318 लोगों की जांच कर दवा दी

0
544
Ayurvedic Medicine Camp Organized
Ayurvedic Medicine Camp Organized

Ayurvedic Medicine Camp Organized कैंप में 318 लोगों की जांच कर दवा दी

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Ayurvedic Medicine Camp Organized : आयुष महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार के निर्देशानुसार और जिलाधिकारी डॉक्टर सतपाल जास्ट की देखरेख में कैंप लगाया। आज गुरु रविदास जयंती के शुभ अवसर पर रविदास माजरी अंबाला शहर मंदिर में आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसमें 318 लोगों ने अनुभवी डॉक्टरों से निशुल्क जांच करवाकर आयुर्वेदिक दवा को प्राप्त किया।

आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी दवाओं से इलाज

Ayurvedic Medicine Camp Organized

आयुष विभाग निरंतर अपने चिकित्सा शिविर के माध्यम से मानव स्वास्थ्य कार्य कर रहा है। आयुष के अंतर्गत आने वाली अल्टरनेटिव चिकित्सा पद्धति की ओर से जैसे आयुर्वेदिक, (Ayurvedic Medicine Camp Organized) होम्योपैथिक, यूनानी, दवाओं से इलाज किया जाता है। इसके तहत बड़ी संख्या में लोग अब इस चिकित्सा पद्धति के साथ जुड़ रहे हैं।

इसी के तहत आज के गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आयुष चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना मुफ्त इलाज करवाया (Ayurvedic Medicine Camp Organized) विभाग की ओर से डॉक्टर सतपाल, डॉ रंजना, डिस्पेंसर नितिन, जयप्रकाश और नीना ने अपनी सेवाओं के माध्यम से जन कल्याण का कार्य किया है।(Ayurvedic Medicine Camp Organized) आयुष विभाग इसी तरह से पूरे जिले में निरंतर निशुल्क कैंप लगाकर अपनी सेवाएं दे रहा है।

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Connect With Us : Twitter Facebook