Ayurveda Medical Camp : न्यू केशव नगर में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आज

0
293
आयुर्वेद चिकित्सा शिविर
आयुर्वेद चिकित्सा शिविर

Aaj Samaj (आज समाज), Ayurveda Medical Camp , उदयपुर:
अमाया हेल्थ केयर द्वारा शनिवार 5 अगस्त को रूप सागर रोड पानी की टंकी के पास न्यू केशव नगर में एक दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है जिसमें विभिन्न रोगों का उपचार किया जायेगा।

अमाया हेल्थ केयर की ओर से शिविर प्रभारी डॉ विद्या आचार्य ने बताया कि न्यू केशव नगर में शनिवार 5 अगस्त को लगने वाले आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में नाड़ी जांच, साईटिका दर्द, जानू शूल (घुटना दर्द), कंधे, कमर दर्द, मोटापा, मधुमेह, थायरॉड, उदर रोग, एसिडिटी, माईग्रेन आदि रोगों से पीडि़त रोगियों की जांच कर रोग अनुसार चिकित्सा एवं डाईट परामर्श दिया जायेगा। शिविर में रोगियों का रेड मशीन द्वारा भी उपचार किया जायेगा। संयोजक रेणु माहेश्वरी ने शिविर में आने वाले रोगियों से अपील की है कि वे अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट साथ लेकर आए।

यह भी पढ़ें : Swachh Harit Panchayat : स्वच्छता को लेकर 7 अगस्त तक सभी गांवों में चलेगा अभियान : वैशाली सिंह

यह भी पढ़ें : Froad Through courier : कोरियर के माध्यम से किया पैकेट नहीं पहुंचा , महिला के साथ हुई 15 हजार रुपए की ठगी

Connect With Us: Twitter Facebook