नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा आयुष विभाग के निर्देशानुसार शहीदी दिवस के अवसर पर आज बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल, पटीकरा की ओर से गांव कांटी में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ ग्राम पंचायत कांटी के सरपंच देवीसिहं द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में 437 मरीजों की जांच कर निशुल्क औषधीयां वितरित की गई
चिकित्सा उप अधीक्षक डॉ. अनिल यादव ने बताया कि इस शिविर में 437 मरीजों की जांच कर निशुल्क औषधीयां वितरित की गई। कैंप में औषधीय पौधों एंव जड़ी बुटियों की प्रर्दशनी लगाकर ग्रामवासियों एवं मरीजों को इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी। जोंडो के दर्द के रोगियों को विशेष रूप से अग्निकर्म चिकित्सा की गई। शिविर में आने वाले मरीजों को योग एवं आसनों के बारे में जानकारी दी गई।
इस शिविर में बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेद कॉलेज पटीकरा के विशेषज्ञ, चिकित्सक, स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : प्रदर्शन करके मांगा मुआवजा, एक ज्ञापन भेजा मुख्यमंत्री के नाम
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम बना पुलिस जवान की आत्महत्या का कारण
यह भी पढ़ें : सरकार द्वारा हाईटेक डेयरी खोलने के लिए पशुपालकों को दिया जा रहा है अनुदान:शांतनु