आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही नही, स्वस्थ जीवन जीने की शैली:डा. नरेद्र सिंह

0
328
Ayurveda is not only a medical method, it is a way of living a healthy life: Dr. Narendra Singh
Ayurveda is not only a medical method, it is a way of living a healthy life: Dr. Narendra Singh

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र :
सर्व समाज कल्याण सेवा समिति एवं आयुष विभाग ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर, शिविर में 208 मरीजों का चेकअप कर वितरित की निशुल्क दवाइयां।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Ayurveda is not only a medical method, it is a way of living a healthy life: Dr. Narendra Singh
Ayurveda is not only a medical method, it is a way of living a healthy life: Dr. Narendra Singh

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही नही, स्वस्थ जीवन जीने की शैली है। आयुर्वेद के बताये रास्तों पर चलकर एक खुशहाल और निरोगी जीवन जिया जा सकता है। आज की जटिल जीवन शैली, खान पान के हिसाब से निरोगी जीवन जीने के लिए आयुर्वेद बहुत ही जरूरी है।
डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह रविवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान सर्व समाज कल्याण सेवा समिति एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ब्रह्मसरोवर के तट पर स्टॉल नंबर 576 पर लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं परामर्श शिविर के उदघाटन अवसर पर बातचीत कर रहे थे।

रोगियों को निशुल्क औषधियां वितरित की गई

इससे पहले इससे पहले डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह का शिविर में पधारने पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्मवीर सैनी, मीडिया प्रभारी तरुण वधवा, जिलाध्यक्ष पुनीत सेतिया, कोषाध्यक्ष ऋषिपाल गोलन, जिला चेयरमैन दलबीर मलिक, पूनम, सविता मदान ने बुके देकर स्वागत किया। शिविर में आयुष विभाग की जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान के मार्गदर्शन में चिकित्सकों ने 208 रोगियों का चेकअप कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. राजकपूर ने शिविर में आए लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धतियों की दैनिक जीवन में उपयोगिता तथा ऋतु अनुसार खानपान बारे विस्तार से बताया। विभिन्न रोगों का आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से निशुल्क इलाज किया गया तथा रोगियों को निशुल्क औषधियां वितरित की गई। घरेलू रसोई में पाए जाने वाले मसालों की विभिन्न रोगों में उपयोगिता बारे भी जानकारी दी गई।

पॉलिथीन का प्रयोग न करने बारे लोगों को जागरूक किया

फार्मासिस्ट संजीव कुमार ने शिविर में आए लोगों का ब्लड शुगर जांचा व दवाइयां वितरित की। सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्मवीर सैनी ने बताया कि ब्रह्मसरोवर के तट पर यह शिविर 6 दिसंबर तक लगातार चलेगा। इस दौरान रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा एवं पॉलिथीन का प्रयोग न करने बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी तरुण वधवा, जिलाध्यक्ष पुनीत सेतिया, कोषाध्यक्ष ऋषिपाल गोलन, जिला चेयरमैन दलबीर मलिक, पूनम, सविता मदान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook