Ayodhya Ram temple construction – Bhoomi pujan will be done for Ram temple on August 5, PM Modi will be included: अयोध्या राम मंदिर निर्माण- पांच अगस्त को राम मंदिर के लिए होगा भूमि पूजन, पीएम मोदी होंगे शामिल

0
404

अययोध्या आखिरकार भव्य राम मंदिर केनिर्माण का साक्षी बनेगा। पांच अगस्त की तारीख पर पीएमओं की मुहर लग गई। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी नेदी। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। पुणे में न्यूज एजेंसी से बातचीत में गोविंद देव गिरी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए 150 मेहमान समेत 200 लोगों को आमंत्रित किया गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भूमि पूजन से पहले, पीएम मोदी भगवान राम और हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा करेंगे। राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए देश केसभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा।