Ayodhya dispute: Arbitration fails, will be heard every day in open court from 6th of August – Supreme Court: अयोध्या विवाद- मध्यस्थता फेल, छह अगस्त से खुली कोर्ट में रोजाना होगी सुनवाई- सुप्रीम कोर्ट

0
448

अयोध्या विवाद में मध्यस्थता से कोई भी निर्णय नहीं निकल पाया है। इस मामले सुप्रीम कोर्ट ने पहले मध्यस्थता के लिए कमेटी बनाई थी लेकिन कल कोर्ट में मध्यस्थता पैनल ने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें आज सामने आया कि मध्यस्थता इस मामले फेल हो गई। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि छह अगस्त से इस मामले की सुनवाई की जाएगी। इस मामले की सुनवाई खुली कोर्ट में की जाएगी। भाजपा के शहनवाज हुसैन ने कहा कि देश चाहता है कि राम मंदिर जल्द से जल्द बने। भाजपा चाहती थी शुरू से कि यहां भव्य राम मंदिर बने। मध्यस्थता से हल निकालने का प्रयास किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि दस्तावेजों का अनुवाद जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि जब भी किसी दस्तावेज की जरूरत पड़े तो उसे तुरंत कोर्ट में प्रस्तुत किया जाए। हिंदू महासभा के वकील विष्णुशंकर मिश्र ने कहा आज बहुत खुशी का दिन है। हम यही चाहते थे कि डे टू डे हियरिंग होगी। मंगलवार से गुरुवार तक इस मामले की हियरिंग होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निर्मोही अखाड़े और हिंदु महासभा को पहले अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया है।