Aaj Samaj (आज समाज), Ayodhya Devotees Update, अयोध्या: अयोध्या में रामलला के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पहले दिन यानी बीते कल लगभग 50 हजार राम भक्तों के अयोध्या आने की उम्मीद थी लेकिन पाबंदियों के बाजवूद दर्शन के पहले दिन जनवरी को करीब पांच लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शनार्थ रामनगरी पहुंचे गए।
- सुबह की पाली में 7 से 11.30 बजे तक होंगे दर्शन
अब श्रद्धालु रात 10 बजे तक कर सकेंगे दर्शन
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला लिया है। सुबह 3 बजे से भगवान राम के मंदिर में पूजा की तैयारी शुरू की जाएगी और इसके बाद अब श्रद्धालु सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे। सुबह की पाली में दर्शन 11.30 बजे तक होंगे। पहले यह समय शाम सात बजे तक ही था। मंगलवार सुबह सात बजे से दोपहर 3:30 बजे तक तीन लाख लोगों ने भगवान राम के दर्शन किए और शाम तक हजारों कतारों में खड़े रहे।
राम नगरी में त्रेतायुग की झलक : मुख्य पुजारी
अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ को देखते हुए राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि प्रभु श्रीराम की नगरी दिव्य दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा, इस समय अयोध्या में त्रेतायुग की झलक देखने को मिल रही है। पहले दिन दर्शन के लिए इतने लोग यहां उपस्थित हैं कि एक दिन में सभी भक्तों को रामलला का दर्शन कराना संभव नहीं हो पाएगा। आचार्य सत्येंद्र दास ने भक्तों से धैर्य रखने का अनुरोध किया है।
पीएम ने शेयर किया प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो
प्रधानांत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो शेयर किया और लिखा है कि 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा। बता दें कि सोमवार को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरा कराया और इस कार्यक्रम के बाद भक्तों का जमावड़ा प्रभु राम की नगरी में लग गया है।
यह भी पढ़ें: