• प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव
  • राम पैड़ी पर योगी जलाएंगे पहला दीया
  • टूटेगा अपना ही दीये जलाने का रिकॉर्ड
  • मनमोहक झांकियां आकषर्ण का केंद्र

Today 8th Deepotsav in Ayodhya, (आज समाज), लखनऊ: राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में छोटी दिवाली के मौके पर आज शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह आठवां दीपोत्सव है। वहीं रामलला के नव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव (Deepotsav) है। इस बार सरयू किनारे राम की पैड़ी सहित 55 घाटों पर 25 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है, जो अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ेगा। अयोध्या के लोग रामलला के अयोध्या लौटने की खुशी में पूरी तरह सराबोर है। पूरे अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है। राम नगरी के चौतरफा दृश्य मन को मोह लेने वाला है।

2017 में योगी सरकार ने शुरू किया दीपोत्सव

वर्ष 2017 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया गया था। पिछले वर्ष के दीपोत्सव में 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था। इस बार अवध यूनिवर्सिटी समेत अन्य कई कॉलेजों के 30 हजार छात्र दीये जलाने के काम लगे हुए हैं। आज सुबह 9 बजे यहां शुरू हुए मेगा शो में संस्कृति व परंपरा का अनूठा संगम नजर आया। पूरी तरह यहां त्रेतायुग जैसा नजारा देखने को मिला।

भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की झांकी।

22 जनवरी को हुई थी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

गौरतलब है इस वर्ष 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और इसके बाद इस दफा पहली बार राम नगरी में दीपोत्सव सेलिब्रेट किया जा रहा है। रात-दिन मेहनत करके पूरी राम नगरी को सजाया गया है। शोभायात्रा में शामिल रामायण कालीन प्रसंगों की झांकिया हर किसी का मन मोह रही हैं। चौतरफा श्रद्धालु भ्रमण करे रहे हैं और कुछ झूमते दिख रहे हैं। हर कोई दृश्यों की झलक पाना चाहता है।

नृत्य पेश करतीं कलाकार।

सीएम पहला दीपक जलाकर करेंगे दीपोत्सव की शुरुआत

आज राम राज्याभिषेक होगा और इससे पहले मंगलवार को ट्रक पर निर्मित रथ पर सवार होकर झांकियां निकलीं। इस दौरान जयश्रीराम के उद्घोष से पूरी राम नगरी राममय हो गई। 49 मूर्तियां और 19 रथ तैयार किए गए हैं। वहीं  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव में देश के हर व्यक्ति को भाग लेने का न्योता दिया है। सीएम पहला दीपक जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे। वह करीब 2.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद वह भगवान राम सहित चारों भाइयों का तिलक कर स्वागत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी, लेजर शो और रामलीला का मंचन भी होगा।

यह भी पढ़ें :  Diwali Special : दीपावली कल, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त