Ayodhya Airport r Name Maharishi Valmiki : अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखे जाने पर वाल्मिकी समाज ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया.

0
205
वाल्मिकी समाज ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया
वाल्मिकी समाज ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया
  • नरेंद्र मोदी का जताया आभार

Aaj Samaj (आज समाज), Ayodhya Airport r Name Maharishi Valmiki, प्रवीण वालिया करनाल, 30 दिसंबर:
अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखे जाने पर वाल्मिकी समाज के लोग सेक्टर 9 वाल्मिकी भवन में एकत्र हुए और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.

इस मौके पर भगवान वाल्मिकी जन कल्याण संघ के अध्यक्ष सुभाष बुंबक ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम रखा है. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन कर दिया था. सरकार के इस फैसले से वाल्मिकी समाज के लोगों में खुशी का माहौल है.

इस मौके पर पूर्व इंस्पेक्टर गुलजार सिंह, जयपाल चनालिया, पूर्व एसडीएम करण सिंह कागड़ा, सूबेदार जयराज बिडलान, फंड अध्यक्ष दयानंद, राजेंद्र चनालिया, संजय सौदा, संजय गांधी, नवदीप चावरिया, संजय मॉडल टाउन, समीर बुंबक, दीपक व मानसिंह उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Jannayak Janata Party : जेजेपी ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा, मनोज बुचौली बने जिला प्रधान महासचिव