आज समाज, नई दिल्ली: Ayesha Khan: ‘बिग बॉस’ फेम और ‘दिल को रफू कर ले’ एक्ट्रेस आयशा खान इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या शो नहीं, बल्कि उनका पैपराजी और फैंस से हुआ टकराव है।
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में आयशा रात में अकेली नजर आईं, जहां फैंस और पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। उनकी परेशानी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी, लेकिन पैपराजी और कुछ लोग लगातार उन्हें अनकंफर्टेबल महसूस करवाते रहे।
पैपराजी को जमकर फटकार
View this post on Instagram
इस घटना पर अब आयशा खान ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “मीडिया से मुझे हमेशा प्यार और रिस्पेक्ट मिली है, लेकिन ये पैपिंग वाकई अनकंफर्टेबल थी। फिजूल कमेंट्स जैसे – ‘घर तक छोड़ दें क्या?’… मेरी कार तक पीछा करना, आगे बढ़ने से रोकना… ये सब बिल्कुल भी ठीक नहीं था!”
‘फ्लैश वाले मोबाइल पकड़े लोग असली पैपराजी नहीं’
आयशा ने आगे लिखा “मेरी ऑब्जर्वेशन कहती है कि ये ज्यादातर वही लोग करते हैं जो पैपिंग के नाम पर सिर्फ फ्लैश वाला मोबाइल फोन पकड़े होते हैं। असली पैपराजी और ऐसे लोगों में फर्क कैसे करें?”
उन्होंने यह भी कहा कि सेलेब्रिटीज़ से हमेशा विनम्र होने की उम्मीद की जाती है, लेकिन अगर वे अपने डिफेंस में कुछ कहें, तो उन्हें रूड कह दिया जाता है।
पहले भी उठा चुकी हैं पैपराजी के खिलाफ आवाज़
यह पहली बार नहीं है जब आयशा खान ने पैपराजी की हरकतों पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी उन्होंने अभिनेत्रियों को गलत एंगल से कवर करने पर नाराजगी जाहिर की थी।
पैपराजी कई बार एक्ट्रेसेस की पर्सनल स्पेस का सम्मान नहीं करते। गलत कमेंट्स और अनावश्यक सवालों से उन्हें असहज करते हैं। आयशा खान का यह स्टैंड फैंस को काफी पसंद आ रहा है और लोग उनके इस बेबाक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।