कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला गिरफ्तार

0
239
axe-murderer-arrested
axe-murderer-arrested

इशिका ठाकुर/प्रवीण वालिया, करनाल:
पुलिस करनाल की सीआईए टू इंचार्ज निरीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में कार्यरत सीआईए की टीम ने कुल्हाड़ी मारकर एक युवक नवीन निवासी शिव कालोनी करनाल की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

axe-murderer-arrested
axe-murderer-arrested

बंद पब्लिक स्कूल में पड़ा था शव

इस संबंध में 31.07.2022 को थाना रामनगर में एक शिकायत प्राप्त हुई। इसमें शिकायतकर्ता जिले सिंह पुत्र मीर सिंह ने बताया कि 30.07.2022 को सुबह के करीब 6 बजे उसके लडके नवीन कुमार उम्र 31 वर्ष को कुक्कू नाम का लडका घर से बुलाकर ले गया था। जो 31.07.2022 तक भी घर वापस नही आया है। इस संबंध में थाना रामनगर में मुकदमा नम्बर 310 दिनांक 31.07.2022 धारा 346 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था। मामले की जांच की जारी थी कि दिनांक 31.07.2022 को दिन के समय नवीन कुमार की डेडबॉडी कई सालों से बंद पडे एक पब्लिक स्कूल, कैथल रोड करनाल में पडेÞ होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे में लिया। डेडबॉडी पर चोट के निशान थे जिनसे खून भी बह रहा था। टीम द्वारा मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद की गई।

axe-murderer-arrested
axe-murderer-arrested

कैथल का निकला युवक का हत्यारा

इसके बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले किया गया। नवीन के परिजनों के ब्यान पर मामले में हत्या करने की धारा जोड़कर मामले की जांच आगे बढाई गई। मामले में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए निरीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में टीम द्वारा आज 01.08.2022 को आरोपी विश्वजीत उर्फ कुक्की पुत्र अनंतराम जिला कैथल को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने ही हत्या की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पहले तो मृतक नवीन को बहाने से उसके घर से बुलाकर ले गया था।

axe-murderer-arrested
axe-murderer-arrested

बंद स्कूल में दिया था हत्या की वारदात को अंजाम

इसके बाद उसने अपने बंद पडे स्कूल में ले जाकर कुल्हाडी मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर डेडबॉडी को उसी स्कूल में छोड़कर मौका से फरार हो गया था। प्रारम्भिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने नवीन कुमार के अपनी पत्नी के साथ कथित तौर पर नाजायज संबंध होने के शक में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि इसी शक के कारण आरोपी ने कुछ समय पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी और पत्नी के शव को स्कूल में ही जलाकर साक्ष्यों को नष्ट कर दिया था। आरोपी को 02.08.2022 को पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व मामले का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

  • TAGS
  • No tags found for this post.