नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • कुछ समय बाद सभी पंचायतों में उपलब्ध होंगे शामियाने : डॉ अभय सिंह यादव

नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में 15 गुणा 30 फुट साइज के विशेष शामियाने खरीदे गए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्र में लंबी बैठकों के दौरान धूप और सर्दी से बचाव हो सकेगा।

नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने बताया की विशेषकर गांव में शोक व्यक्त करने के लिए दस बारह दिन दरी पर बैठना होता है तथा गर्मी की ऋतु में टेंट से उपलब्ध सामान्य टेंट की छत पारदर्शी होने के कारण धूप को नहीं रोक पाती। अधिक गर्मी की ऋतु में कई घंटे ऐसे टेंट के नीचे बैठना कष्टदायी होता है।

मोटे शामियाने खरीदने का अनुरोध किया

उन्होंने स्वयं यह बात महसूस की कि इसके लिए विशेष व्यवस्था की जरूरत है। अतः उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों से बात कर प्रत्येक पंचायत स्तर पर पुराने समय में लगने वाले मोटे शामियाने खरीदने का अनुरोध किया। अब विभिन्न पंचायतों में ऐसे शामियाने खरीदे गए हैं जिन्हें इस उद्देश्य के लिए जयपुर से विशेष रूप से बनवाए गए हैं। अगले कुछ समय में यह सभी पंचायतों में उपलब्ध होंगे और ग्रामीणों द्वारा विभिन्न अवसरों पर इसका प्रयोग किया जा सकेगा।\

पंचायतें जितनी संवेदनशील जनता की कठिनाइयां उतनी ही कम

डॉ. यादव ने कहा कि भविष्य में भी हर पंचायत को ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी आवश्यकताओं की तरफ ध्यान देना चाहिए तथा यदि पंचायत के छोटे से प्रयास से पूरे गांव को कोई सुविधा उपलब्ध होती है तो इस तरह का काम पंचायतों को प्राथमिकता से करना चाहिए। पंचायतें जितनी संवेदनशील होंगी आम जनता की कठिनाइयां उतनी ही कम हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें :  वृंदावन-मथुरा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजा सिंह झींंजर राज्य स्तर पर सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook