गुरु नानक कालेज फॉर विमन के पॉलिटिकल साइंस विभाग की तरफ से करवाया गया पौधारोपण कार्यक्रम Awareness Seminar Organized Regarding Earth Day

0
394
Awareness Seminar Organized Regarding Earth Day
Awareness Seminar Organized Regarding Earth Day

नवांशहर, जगदीश :

Awareness Seminar Organized Regarding Earth Day: गुरु नानक कालेज फॉर विमन चरण कमल बंगा में पॉलिटिकल साइंस विभाग की ओर से अर्थ डे के सम्बन्ध में विचार चर्चा सेमिनार कार्यक्रम रखा गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी विभाग के प्रमुख प्राध्यापक डॉ मोनिका साहनी ने की ।

Also Read : ओवरटेक करते हुए बस की टक्कर लगने से कार गिरी नहर में , 5 लोगों की मौत The car Fell Into The Canal While Overtaking

डॉ मोनिका साहनी ने परविंदर कौर तथा प्रोफ़ेसर रणजीत कौर ने पृथ्वी संरक्षण के सम्बन्ध में रखे विचार (Awareness Seminar Organized Regarding Earth Day)

इस मौके पर पॉलिटिकल साइंस विभाग के प्रमुख प्रोफेसर रणजीत कौर कम्प्यूटर साइंस विभाग से डॉ परविंदर कौर तथा मुख्य कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मोनिका साहनी ने पृथ्वी संरचना को बचाने के लिए मनुष्य द्वारा किये जा सकने वाले प्रयासों संबंधी जानकारी दी । इसके अलावा उन्होंने अधिक से अधिक हरियाली बनाने के लिए पौधारोपण करने तथा पौधों की सवार रखने संबंधी विचार रखे ।

बंगा के गुरु नानक कालेज फॉर विमन में पौधारोपण करते हुए कॉलेज स्टाफ के प्रतिनिधि (Awareness Seminar Organized Regarding Earth Day)

इस मौके पर कॉलेज में पौधारोपण किया गया तथा विभिन्न नस्लों के पौधे लगाएगा जिसमें मैडिसन शानदार फ्रूट के पौधे शामिल रहे । इस मौके पर कीमती हरीश , प्रदीप कुमार , दक्ष कुमार , नीतू , हरमनजीत कौर समेत कालेज नान टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा ।

Also Read : अंग्रेजी क्वीज प्रतियोगिता में नितिक्षा, कार्तिक और हिमांशी की टीम विलियम ब्लेक रही पहले स्थान पर : English Quiz Competition

Also Read : तहसीलदार के माध्यम से प्रधान सचिव को सौंपा ज्ञापन: Indian Labor Union

Connect With Us : Twitter Facebook