डीएलएस की ओर से हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में जागरूकता रैली का आयोजन

0
382
Awareness rally organized by DLS in Haryana Senior Secondary School Narnaul

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन के मार्गदर्शन में मोहल्ला चौधरीयान स्थित हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता अजय कुमार पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाया जाता है जिन्हें हम लोह पुरुष के नाम से भी जानते हैंl हर वर्ष 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस दिन हर वर्ग के लोग रन फॉर यूनिटी में भाग लेते हैं।

उन्होंने बताया कि यह जागरूकता रैली मोहल्ला चौधरीयान, आजाद चौक, सब्जी मंडी, चामुंडा देवी मंदिर होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में जाकर संपन्न हुई। जागरूकता रैली के दौरान छात्र-छात्राओं के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थी, जिन पर लिखा था-आजादी का अमृत महोत्सव, न्याय सबके लिए, जस्टिस फॉर ऑल, निशुल्क विधिक सहायता, जागरूकता अभियान – सब का सम्मान व राष्ट्रीय एकता दिवस।

इस मौके पर प्राचार्य संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता व कर्तव्य सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई। इस मौके पर रामनिवास डीपीई, अशोक यादव, अवनीश कुमार, राहुल सोनी, नरेश कुमार, मनमोहन, लक्ष्मी चौहान, अल्पना शर्मा, वंदना सैनी आदि समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन दिवस

ये भी पढ़ें : जिले भर में नहरी घाट पर प्रवासियों ने मनाई छठ पूजा

Connect With Us: Twitter Facebook