इशिका ठाकुर, इंद्री :

पावरग्रिड कुरुक्षेत्र के द्वारा 31अक्टूबर से 6 नवम्बर तक सतर्कता सप्ताह मनाया जा रहा है। इंद्री में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता रैली निकली गयी और लोगो को जागरूक किया गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता रैली

इस अवसर पर पावरग्रिड की ओर से वी पी श्रीवास्तव (वरिष्ठ महाप्रबंधक ने बताया की इसका उद्देश्य लोगो को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करना है। कुरुक्षेत्र वासियों को भी जागरूक करने के लिए पावरग्रिड द्वारा ब्रह्मसरोवर एवं बस स्टैंड पर बीरवार को नुकड़ नाटक का आयोजन ‘किया गया जिमसे नुक्कड़-नाटक ऋषिपाल योगी फेथ इन थियेटर’ ने नाटक के माध्यम से लोगो कोभ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया। इस अवसर पर उनके साथ पावरग्रिड की ओर से वी पी श्रीवास्तव (वरिष्ठ महाप्रबंधक), सुधीर कुमार बसिया (उप महाप्रबंधक), मुनीश गंडोत्रा (उप महाप्रबंधक) एवं अन्य पावरग्रिड कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : नशीला पदार्थ अफीम रखने के आरोप में तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : जिस कोर नेटवर्क सॉल्यूशन पर चलेगा जियो का 5जी, उसने लंदन में जीता प्रतिष्ठित “क्लाउड नेटिव अवार्ड”

Connect With Us: Twitter Facebook