- कार्यक्रम के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाए
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सड़क सुरक्षा संगठन नारनौल की ओर से आज 32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान के तहत महावीर चौक नारनौल में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रैफिक एसएचओ सत्यनारायण ने की।
सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि आज सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दो पहिया एवं चार पहिया लगभग पांच सौ वाहनों के आगे सफेद, पीछे लाल एवं साईड में पीले निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाए गए। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के पर्चे वितरित किए।
इस मौके पर मेमोरियल रजिस्टर समिति नांगल काठा से झलूराम ने सत्यनारायण ट्रैफिक एसएचओ को अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सराहनीय कार्य करने पर प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गर्ल कॉलेज की लड़कियां रितु, अन्नू, मोनिका एवं अंजू जो कि नई आरएसओ बनी चारों ने वाहनों के रिफंलेकटर लगाने में सराहनीय योगदान दिया।
सत्यनारायण एसएचओ ने कहा कि कोहरे में चालक अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाएं। वाहनों में फॉग लाईट का इस्तेमाल अवश्य करें। जहां तक सम्भव हो कोहरा में सड़क पर निकलने से बचें।
आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएसओ सुरेश चौधरी, सुरेश संघी, बद्री प्रसाद गर्ग, गोविंद व्यास, सोमदेव एवं समस्त ट्रैफिक स्टाफ उपस्थित था।
ये भी पढ़ें :जन्मदिन मनाने जा रहे कुल्लू मनाली चार दोस्तों में से बर्थडे बॉय की ही हुई मौत
ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा
ये भी पढ़ें :शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन–आनलाइन आवेदन आमंत्रित:- उपायुक्त अनीश यादव