नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डा. धर्मेश कुमार सैनी के दिशा निर्देशानुसार आज राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल में विश्व मधुमेह व राष्ट्रीय तम्बाकू उन्मूलन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ज्ञानचंद राणा ने की। एनसीडी नोडल अधिकारी डा. मनीष यादव ने बताया कि मधुमेह बहुत ही गम्भीर बीमारी है। इसके बचाव के लिए समय समय पर खून की जांच व चिकित्सक से सम्पर्क करते रहना चाहिए, ताकि किसी भी गम्भीर रोग होने से पहले बचा जा सके। उन्होंने बताया कि बार-बार प्यास लगना, बार-बार पेशाब जाना, अधिक भूख लगना, वजन कम होना, हाथ व पैरो में सूनापन या झुनझुनापन आना मधुमेह के मुख्य लक्षण है।
धूम्रपान से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी
इस मौके पर एनटीसीपी नोडल अधिकारी डा. दिनेश कुमार ने तंबाकू व तंबाकू से बने पदार्थ तथा धूम्रपान से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी व धूम्रपान ना करने की शपथ दिलाई। कैंप में उपस्थित अध्यापक गण अन्य स्टाफ व विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की।
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. ममता शर्मा ने किया।
इस मौके पर विश्व मधुमेह दिवस व राष्ट्रीय तम्बाकू उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम विषय पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को एनसीडी नोडल अधिकारी डा. मनीष यादव, एनटीसीपी नोडल अधिकारी डा. दिनेश कुमार व महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ज्ञान चन्द ने प्रकष्ट प्रतिभा स्वरूप प्रशंसा पत्र व मोमंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डा. आरपी सिंह, डा. गीता यादव, डा. राजेश सैनी, दिनेश कुमार सैनी, मनीषा यादव, रंजना, नवीन कुमार व छात्राएं मौजूद थी।
मधुमेह से बचाव के उपाय
एनसीडी नोडल अधिकारी डा. मनीष यादव ने बताया कि मधुमेह से बचाव के लिए भोजन में मीठा कम लें, नियमित व्यायाम करें, तनावमुक्त रहें, अधिक फल व सब्जियां खाएं, समय-समय पर दवाई ले व जांच करवाते रहें।
ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर