नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से आज पोषण माह के तहत गांव कुंजपुरा के राजकीय उच्च विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आंगनबाड़ी केंद्र में संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी

इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी व मनोज यादव ने बच्चों को संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसा आहार जिसमें सभी प्रकार के महत्वपूर्ण पोषक तत्व जैसे कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, खनिज, प्रोटीन और वसा आदि संतुलित रूप से मौजूद हो उस आहार को संतुलित आहार कहते हैं। संतुलित आहार को संतुलित भोजन भी कहते हैं और इस प्रकार के आहार हमारे शरीर को हमेशा स्वस्थ बनाए रखने में हमारी मदद करता है।इस मौके पर पोस्को एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में हिन्दी पखवाड़े का शुभारम्भ

ये भी पढ़ें : रोहतक पीजीआई की महिला डॉक्टर से 50 हजार रुपये की ठगी

Connect With Us: Twitter Facebook